जयपुर, जुलाई 19 -- राजस्थान सरकार ने शनिवार देर रात पुलिस और प्रशासनिक महकमों में बड़ा फेरबदल करते हुए 91 आईपीएस, 142 आरएएस और 12 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। यह फेरबदल आगामी निकाय और पंचायत चुनावों की दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है। सबसे बड़ा बदलाव जयपुर रेंज में किया गया है, जहां राहुल प्रकाश को नया आईजी नियुक्त किया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री सुरक्षा के आईजी गौरव श्रीवास्तव का तबादला कर उन्हें उदयपुर रेंज का नया आईजी बनाया गया है। इसके साथ ही प्रदेश के 30 जिलों के एसपी भी बदल दिए गए हैं। आईएएस स्तर पर 10 अफसरों को ट्रेनिंग पूरी होने के बाद नई पोस्टिंग दी गई है, जबकि 2 अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। दूसरी ओर 142 आरएएस अधिकारियों के भी तबादले कर उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। सूत्रों के अनुसार, यह तबादला सूची कानून-...