जयपुर, नवम्बर 15 -- राजस्थान सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 22 RAS अधिकारियों के तबादले किए हैं। तहसीलदार से प्रमोट होकर RAS बने अधिकारियों को उनकी पहली अहम पोस्टिंग दी गई है। मुख्य नियुक्तियाँ इस प्रकार हैं * चंचल वर्मा - सचिव, जोधपुर विकास प्राधिकरण * संदीप कुमार - उपायुक्त, निशक्तजन अधिकारिता, जयपुर * डॉ. पूजा सक्सेना - एडीएम, भीनमाल * अशोक कुमार त्यागी - संयुक्त निदेशक (प्रशासन), रीपा जयपुर * अंशुल आमेरिया - भूमि अवाप्ति अधिकारी, नगर विकास न्यास चित्तौड़गढ़ 22 अधिकारियों की इस सूची में कई नए RAS अधिकारियों को ज़िम्मेदार पद सौंपे गए हैं। ख़बर अपडेट की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...