जोधपुर, मई 28 -- जोधपुर के लूणी क्षेत्र में डंपर से कुचले गए पुलिस कांस्टेबल सुनील खिलेरी ने 27 मई की रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कांस्टेबल सुनील पर यह जानलेवा हमला तब हुआ जब वे अवैध बजरी खनन रोकने के लिए तैनात थे। घटना के दो दिन बाद पुलिसकर्मी की मौत से पूरे पुलिस महकमे और क्षेत्र में आक्रोश की लहर फैल गई है। जानकारी के अनुसार, लूणी थाना पुलिस की टीम 25 मई की सुबह खेजड़ली कला क्षेत्र में अवैध बजरी खनन की सूचना मिलने पर कार्रवाई के लिए पहुंची थी। यहां सरपंच पति हापुराम और उसके साथी जेसीबी से बजरी डंपर में भरवा रहे थे। पुलिस को देखकर ड्राइवर राणाराम बाबल डंपर लेकर भाग निकला। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया। इस बीच सफेद कार में सवार रवि गोदारा ने पुलिस को धमकाते हुए पीछा न करने को कहा और तेज रफ्तार से निकल गया। गुलजी की प्याऊ के पास कच्ची स...