जयपुर, मई 24 -- Free Ration Scheme: राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व और खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा के निर्देशन में चलाये जा रहे त्याग अभियान (गिवअप अभियान) के तहत राजस्थान में लगभग 20 लाख लोगों ने इस योजना को छोड़ा है, जबकि लगभग 27 लाख लोगों ने अपना फ्री राशन योजना में जुड़वाया है। उदयपुर जिले में अब तक 32 हजार लोग स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना से बाहर निकल गये। वहीं एक लाख 64 हजार से अधिक लोगों ने नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया है। गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा गिवअप अभियान चलाया गया है, जिसका उद्देश्य खाद्य सुरक्षा योजना के अपात्र व्यक्तियों को योजना से स्वेच्छा से बाहर निकलने के लिए प्रेरित करना है। उदयपुर के जिला रसद अधिकारी मनीष भटनागर ने बताया कि गिवअप अभियान की अवधि 31 मई 2025 तक बढ़ाई गई है। खाद्य सुरक...