उदयपुर, जून 24 -- राजस्थान के उदयपुर में एक फ्रांसीसी महिला पर्यटक के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। वारदात का आरोप एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के कर्मचारी पर लगा है, जिसकी पहचान सिद्धार्थ के रूप में हुई है। वह पार्टी में आई पीड़िता को शहर घुमाने का लालच देकर अपने साथ अपने अपार्टमेंट में ले गया और उसके साथ घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने कहा कि पीड़ित फ्रांसीसी महिला 22 जून को दिल्ली से उदयपुर पहुंची थी और अंबामाता क्षेत्र में स्थित एक होटल में ठहरी थी। पुलिस ने बताया कि यह वारदात सोमवार को बड़गांव थाना क्षेत्र में हुई, और आरोपी फिलहाल फरार है। मामले की जानकारी देते हुए उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने बताया कि महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उसके बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि महिला आरोपी के संपर्क में कैसे आई,...