जयपुर, जुलाई 21 -- राजस्थान में मानसून ने इस बार उम्मीद से ज्यादा मेहरबानी दिखाई है। राजधानी जयपुर में अब तक सामान्य से 102.38 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है। वहीं, मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के दक्षिणी जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए सोमवार को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और उदयपुर में येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज बारिश की संभावना जताई गई है। जयपुर में अब तक 383.09 मिमी बारिश जयपुर में रविवार को हल्की बारिश के साथ मौसम ठंडा तो रहा, लेकिन बारिश की गतिविधियां धीमी पड़ गईं। मौसम विभाग के मुताबिक, अब अगले कुछ दिनों तक बारिश की तीव्रता में और गिरावट आ सकती है। जल संसाधन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, जयपुर में 1 जून से अब तक 383.09 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि सामान्य बारि...