जयपुर, मार्च 2 -- राजस्थान में मौसम बदल गया है। मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान के जयपुर और भरतपुर संभागों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। कुछ जगहों पर ओले गिरने के भी समाचार हैं। राजस्थान में सबसे ज्यादा तापमान चित्तौड़गढ़ में 34.7 डिग्री सेल्सियस जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि जल्द ही एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा।राजस्थान में बारिश की चेतावनी मौसम विभाग की मानें तो इस पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट से लेकर व्यापक बारिश या बर्फबारी देखी जा सकती है। कुछ स्थानों पर 3 मार्च को भारी बारिश हो सकती है। इस पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में भी बारिश देखी जा स...