जयपुर, फरवरी 17 -- राजस्थान के किसानों के लिए राहत की खबर है, पहली बार 20 जिला मुख्यालयों पर फसलों के इलाज के लिए एग्रो क्लिनिक खोला जाएगा। कृषि विभाग के सूत्रों ने सोमवार को बताया कि शुरुआती चरण में 20 जिलों में बनाए जाने वाले एग्रो क्लिनिक के लिए जगह का चयन करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। आमतौर पर फसलों में होने वाले कीट रोगों के कारण अक्सर किसानों को नुकसान हो जाता है। फिलहाल यह सुविधा केवल जयपुर और जोधपुर जिले में ही उपलब्ध है। जिला मुख्यालय पर यह सुविधा शुरू किए जाने से यहां के हजारों किसान फसलों में होने वाले संक्रमण एवं कीट रोगों की समय पर जांच करा सकेंगे। सूत्रों ने बताया कि राज्य के कृषि विश्वविद्यालयों में विषय विशेषज्ञों की सुविधा है, लेकिन जिला स्तर पर किसानों को इनकी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। ऐसे में अधिकतर अंधाधु...