जयपुर, जनवरी 30 -- राजस्थान में फरवरी का आगाज बारिश के साथ होता नजर आ रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार 3 और 4 फरवरी को राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना बन रही है। वहीं अगर बीते 24 घंटों की बात करें तो राज्य में मौसम मुख्य तौर पर शुष्क रहा है। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 34.4 तो वहीं करौली में सबसे कम 5.6 डिग्री दर्ज किया गया है। आइए जानते हैं कि कहां बारिश होने की संभावना जताई गई है।कब और कहां बूंदा-बांदी के आसार जयपुर के मौसम विज्ञान केंद्र ने दैनिक वर्षा पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अनुसार 30 जनवरी से 2 फरवरी तक राज्य का मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं इसके अगले दो दिन यानी 3 और 4 फरवरी को राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश देखने को मिल सकती है। इन इलाकों में पूर्वी तथा पश्चिमी राजस्थान के दोनों हिस्से शामिल हैं। पूर्...