जयपुर, अक्टूबर 10 -- राजस्थान में फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) में फर्जी पूर्व सैनिक बनकर नौकरी करने वाले 28 लोगों को एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने फर्जी सर्टिफिकेट और दस्तावेजों का इस्तेमाल कर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी हासिल की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए ATS ने मॉक ड्रिल का बहाना बनाकर सभी फर्जी जवानों के डॉक्यूमेंट जब्त किए और जांच के बाद उन्हें गिरफ्तार किया। ATS के आईजी विकास कुमार ने बताया कि FCI में भर्ती का 90 प्रतिशत कोटा रिटायर्ड सैनिकों के लिए आरक्षित है। ATS को सूचना मिली थी कि कुछ लोग इस व्यवस्था का फायदा उठाकर फर्जी तरीके से खुद को इंडियन आर्मी के रिटायर्ड जवान बताकर नौकरी कर रहे हैं। इसके बाद ATS ने FCI के कोटा, भीलवाड़ा, उदयपुर और बांसवाड़ा के 31 ठिकानों पर दबिश दी और मॉक ड्रिल के बहान...