नागौर, अगस्त 4 -- राजस्थान के नागौर जिले के मेड़ता शहर की सड़कों पर कुछ ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने हर किसी को चौंका दिया। तीन युवक-मुंडे हुए सिर, महिलाओं की सलवार-सूट पहने, हाथ जोड़े और बार-बार एक ही बात दोहराते-"हमसे गलती हो गई है..." यह कोई फिल्मी सीन नहीं था, बल्कि पुलिस की एक 'विशेष कार्रवाई' थी। ये तीनों युवक एक बुजुर्ग को लॉटरी के नाम पर दो लाख रुपए की चपत लगाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं। बताया गया कि तीनों ने महिला वेशधारण कर बुजुर्ग को झांसे में लिया और 4.5 लाख की नकली लॉटरी जीतने का झांसा देकर दो लाख रुपये ठग लिए। बुजुर्ग ने यह रकम उधार लेकर दी थी, उम्मीद में कि अब जिंदगी बदल जाएगी। लेकिन रकम हाथ में आते ही तीनों युवक मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। पुलिस ने जब इन्हें गिरफ्तार किया, तो ये अभी भी उसी महिला वेश में थे, जिसका इ...