जयपुर, जनवरी 27 -- राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले में बदमाशों ने पुलिस की एक टीम पर हमला कर के एक आरोपी को छुड़ा लिया। पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार रात कुचामन कस्बे में उस समय हुई जब हरियाणा पुलिस की एक टीम ऑनलाइन धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार कर लौट रही थी। करीब एक दर्जन बदमाशों ने हरियाणा पुलिस की टीम पर हमला किया और साइबर धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार एक आरोपी को छुड़ा लिया। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अरविंद बिश्नोई ने बताया कि करीब 10 लोगों ने पुलिस वाहन का पीछा किया। इन बदमाशों ने पुलिस टीम के वाहन को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। हमलावरों ने पुलिसकर्मियों की पिटाई भी की और आरोपी को भी छुड़ा लिया। वे पुलिस की गाड़ी चला रहे ड्राइवर को भी अपने साथ ले गए। बदमाशों ने ड्राइवर को बाद में एक टोल बूथ के पास छोड़ दिया। यह भी पढ़ें- राजस्था...