बूंदी, नवम्बर 3 -- राजस्थान के बूंदी जिले से रविवार रात एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। गोली लगने से कॉन्स्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बूंदी शहर के बहादुर सिंह सर्किल स्थित पोस्ट ऑफिस की है, जहां मृतक कॉन्स्टेबल बतौर गार्ड ड्यूटी पर तैनात था। इस आत्महत्या की खबर से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। कोतवाली थाना प्रभारी भंवर सिंह ने बताया कि रविवार रात करीब 8 बजे बूंदी पोस्ट ऑफिस में दो पुलिस कॉन्स्टेबल गार्ड ड्यूटी पर तैनात थे। दोनों ड्यूटी रूम में बैठकर टीवी देख रहे थे। कुछ देर बाद एक कॉन्स्टेबल बाहर निकला, तभी अचानक गोली चलने की आवाज आई। साथी कॉन्स्टेबल जब अंदर पहुंचा तो उसने देखा कि उसका साथी किशन लाल खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था और उसके...