जयपुर, जुलाई 29 -- राजस्थान पुलिस ने प्रदेशभर में दो दिवसीय 'ऑपरेशन प्रहार' चलाकर अपराध की कमर तोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। 26 और 27 जुलाई को चलाए गए इस विशेष अभियान के तहत पुलिस ने 15 हजार से ज्यादा ठिकानों पर दबिश दी और 2 हजार 903 बदमाशों को गिरफ्तार किया। इस ऑपरेशन को राज्य स्तर पर एडीजी क्राइम दिनेश एमएन की निगरानी में अंजाम दिया गया, जो गैंगस्टरों और हार्डकोर क्रिमिनल्स के खिलाफ राजस्थान पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। ऑपरेशन की रणनीति पहले से ही तैयार कर ली गई थी। प्रत्येक जिले और रेंज स्तर पर पुलिस अधिकारियों ने अभियान को सफल बनाने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया। रेंज आईजी, जयपुर और जोधपुर कमिश्नर स्वयं पुलिस कंट्रोल रूम में मौजूद रहे, जबकि जिलों में एसपी और डीसीपी फील्ड में रहकर सीधे तौर पर कार्रवाई...