जयपुर, नवम्बर 8 -- जयपुर में वन विभाग के अफसरों की 'सोशल मीडिया एक्टिवनेस' इस बार भारी पड़ गई। मौका था 'हरियालो राजस्थान' अभियान के पोस्टर लॉन्च का - पर अफसरों ने उत्साह में थोड़ी जल्दी कर दी। हुआ यूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की तस्वीर वाले पोस्टर औपचारिक लॉन्च से पहले ही वॉट्सऐप और सोशल मीडिया पर घूमने लगे! और बस, फिर क्या था - नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में मचा 'हरियालो हंगामा'। मामला इतना 'ग्रीन' निकला कि अब तीन वन अफसरों को लापरवाही के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए गए हैं। उप वन संरक्षक (DCF) विजय पाल सिंह ने इसे गंभीर और अशोभनीय मानते हुए सख्त कार्रवाई की है। नोटिस पाने वालों में शामिल हैं - नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के एसीएफ देवेंद्र सिंह राठौड़, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रामधन मीणा, और क्षेत्रीय...