पीटीआई, अक्टूबर 9 -- राजस्थान के दौसा से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। पिकअप ट्रक की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार चार लोग हादसे का शिकार हो गए। इसमें पति-पत्नी और उनकी 4 साल की भतीजी की मौके पर ही मौत हो गई। दंपति का 3 साल का बेटा इस हादसे में बच गया। एक्सीडेंट के बाद मासूम बच्चा लाशों के पास बैठकर बिलख-बिलख कर रोता रह गया। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को राजस्थान के दौसा जिले में एक पिकअप ट्रक ने मोटरसाइकिल को रौंद दिया, जिससे एक दंपति और उनकी चार साल की भतीजी की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में उनका तीन साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना सदर क्षेत्र के दौसा-लालसर रोड पर हुई जब एक पिकअप ट्रक ने मोटरसाइकिल को कुचल दिया और फिर पलट गया। सदर थाना प्रभारी हनुमान सहाय ने बताया कि एक्सीडेंट में गोठड...