जयपुर, नवम्बर 13 -- राजस्थान में एक बार फिर सर्दी ने दस्तक दे दी है। पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी और उत्तर दिशा से चल रही बर्फीली हवाओं के कारण प्रदेश में ठंड का असर बढ़ता जा रहा है। राज्य के कई हिस्सों में सुबह और रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग ने सीकर और झुंझुनूं जिलों के लिए शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थान के 9 शहरों में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में रिकॉर्ड किया गया। सिरोही सबसे ठंडा जिला रहा, जहां का न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, सीकर, फतेहपुर, नागौर, अलवर, टोंक, चूरू, बारां और करौली जैसे शहरों में भी रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है। मौसम विभाग के अनुसार, सीकर में पहले से जारी शीतलहर का असर अब झुंझुनूं में भी देखने को मिल रहा है। झुंझ...