जयपुर, दिसम्बर 20 -- राजस्थान में सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य के कई इलाकों में सुबह और शाम गलन भरी ठंड लोगों को बेहाल कर रही है। खासकर कोटा में शुक्रवार सुबह घनी धुंध और कोहरे के कारण सड़कों पर यातायात प्रभावित रहा। दृश्यता बेहद कम होने से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जयपुर समेत अन्य जिलों में भी सुबह और शाम ठिठुरन भरी सर्दी का असर साफ नजर आया। मौसम विभाग के अनुसार, बीते कुछ दिनों से सक्रिय सर्द हवाओं और बदलते मौसमी तंत्र के कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। ग्रामीण इलाकों में ठंड का असर ज्यादा देखने को मिल रहा है, जहां अलसुबह खेतों और सड़कों पर कोहरे की चादर छाई रही। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक शुक्रवार को राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं कोहरा दर्ज किया गया, जबकि शेष अधिकां...