जयपुर, नवम्बर 27 -- राजस्थान में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। उत्तरी हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में कड़ाके की सर्दी के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार उदयपुर, जोधपुर और अजमेर संभाग में गुरुवार से बादल छाने की स्थिति बनेगी, वहीं सात जिलों में बूंदाबांदी के आसार हैं। बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में उत्तरी हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। शेखावाटी क्षेत्र तो सामान्य सर्दी वाले इलाकों को भी पीछे छोड़ चुका है। सीकर और फतेहपुर में तापमान माउंट आबू से भी कम रिकॉर्ड हुआ। बुधवार को फतेहपुर (सीकर) का न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो प्रदेश का सबसे कम तापमान रहा। वहीं माउंट आबू में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस था। सीकर जिले में बुधवार को न्यू...