जयपुर, अक्टूबर 4 -- राजस्थान में एकबार फिर झमाझम बारिश वाला मौसम बनने वाला है। मौसम विभाग ने राजस्थान में इस हफ्ते रुक-रुक कर झमाझम बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 5 से 6 अक्टूबर को भारी बारिश के आसार हैं। इस दौरान तेज स्पीड हवाएं चलने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के बांसवाड़ा, बारां, ब्यावर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डुंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सलूम्बर, सिरोही, उदयपुर, बालोतरा, बाड़मेर, जालौर, जोधपुर और पाली जिलों के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 5 अक्टूबर को राजस्थान के अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, ब्यावर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डुंगरपुर, झालावाड़, झुंझुनू, कोट...