जयपुर, अक्टूबर 10 -- राजस्थान के जालोर जिले के सांचौर क्षेत्र के कालूपुरा गांव में गुरुवार शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। घर में अचानक हुई कहासुनी ने एक खुशहाल परिवार की पूरी दुनिया पलभर में उजाड़ दी। पति ने गुस्से में आकर पत्नी की हथौड़े से हत्या कर दी और फिर खुद पानी के टांके में कूदकर जान दे दी। यह वही टांका है, जिसमें आरोपी पति कुछ समय पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुका था। घटना शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है। मृतक की पहचान वागाराम पुत्र सुखराम बिश्नोई और उसकी पत्नी बाबू देवी के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर देर रात सांचौर एएसपी, डीएसपी और थानाधिकारी देवेंद्र सिंह कच्छवाह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने दोनों शवों को सांचौर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम होगा। थानाधिक...