बेगुसराय, मई 9 -- बेगूसराय। भारत-पाकिस्तान के बीच एक दूसरे पर हमले के बीच राजस्थान में पढ़ने वाले बच्चों के बीच आम दिनों की तरह ही सामान्य माहौल है। राजस्थान के कोटा में पढ़ाई के लिए बच्चों के साथ ठहरी हुई चंद्रकला देवी ने बताया कि माहौल आमदिनों की तरह ही सामान्य है। खतरे जैसी कोई बात नहीं है। इसी तरह तेघड़ा प्रखंड के दादपुर निवासी मुकेश कुमार चौधरी ने बताया कि उनका पुत्र आदर्श कुमार चौधरी कोटा में पढ़ता है। पुत्र से रोज बात होती है। लेकिन, वहां के माहौल के असामान्य जैसी कोई बात नहीं है। उनका पुत्र आम दिनों की तरह ही पढ़ाई कर रहा है। लोगों की दिनचर्या सामान्य है। बिहार लौटने की कोई हड़बड़ी बच्चों में नहीं दिख रही है। इसी तरह नावकोठी पहसारा के जीतेंद्र सिंह की पुत्री जिया कुमारी ने बताया कि वह नीट की परीक्षा के सिलसिले में हाल में ही कोटा ...