जयपुर, दिसम्बर 8 -- राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था के तहत पंचायत समितियों में प्रधानों और जिला परिषदों में जिला प्रमुखों का कार्यकाल चरणबद्ध तरीके से समाप्त होने लगा है। कार्यकाल पूरा होने के साथ ही सरकार द्वारा यहां प्रशासकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान की ओर से जारी आदेशों के अनुसार, जिन पंचायत समितियों का कार्यकाल 11 दिसंबर तक समाप्त हो रहा है, वहां संबंधित उपखंड अधिकारी (SDM) को प्रशासक बनाया जाएगा। इसी तरह जिला परिषदों में जिला कलेक्टर को प्रशासक का दायित्व सौंपा जाएगा। गौरतलब है कि ग्राम पंचायतों में कार्यकाल समाप्त होने के बाद सरकार ने मौजूदा सरपंचों को ही प्रशासक नियुक्त कर दिया था। चुनाव होने तक सरपंचों और वार्ड पंचों की कमेटी को प्रशासकीय powers प्रदान की गई थीं। इस व्यवस्थ...