जयपुर, अक्टूबर 29 -- राजस्थान में पंचायत और निकाय चुनावों से पहले राज्य की सियासत फिर गरमा गई है। चुनाव आयोग द्वारा दूसरे चरण में SIR (Summary Intensive Revision) कराने की घोषणा के बाद कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने आ गई हैं। कांग्रेस ने SIR को "वोट चोरी" की साजिश बताते हुए भाजपा पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। वहीं, भाजपा ने कांग्रेस के इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए पलटवार किया है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि "भाजपा की मंशा पंचायत और निकाय चुनावों को टालकर लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ करने की है।" डोटासरा ने बताया कि चुनाव आयोग ने निर्देश दिया था कि जहां चुनाव नहीं होने हैं, केवल वहीं...