जयपुर, नवम्बर 22 -- राजस्थान में पंचायतीराज व्यवस्था का स्वरूप बदल गया है। राज्य सरकार ने शुक्रवार को पंचायत पुनर्गठन और नई ग्राम पंचायतों के गठन की अधिसूचना जारी कर दी। पूरे प्रदेश में 3416 नई ग्राम पंचायतें बनाई गई हैं। इसमें सबसे ज्यादा 270 नई पंचायतें बाड़मेर जिले में बनीं, जबकि सबसे कम 19 पंचायतें झालावाड़ में गठित की गईं। इसके साथ ही राज्य के सभी 41 जिलों में पंचायत सीमाओं का व्यापक पुनर्गठन किया गया है, जिसकी वजह से अब हर जिले का पंचायत मानचित्र बदल गया है। नई 3416 पंचायतें बनाने के साथ ही राज्य सरकार ने इससे लगभग दोगुनी पंचायतों का पुनर्गठन किया है। अधिकांश पंचायतों की सीमाओं में बदलाव किया गया है। यह बदलाव न सिर्फ प्रशासनिक स्तर पर असर डालेगा, बल्कि स्थानीय राजनीति की दिशा में भी बड़ा प्रभाव देखने को मिलेगा। नई पंचायतों के गठन के...