जयपुर, अगस्त 25 -- राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्यभर में नॉनवेज और अंडे की बिक्री पर दो दिनों के लिए रोक लगाने का आदेश जारी किया है। स्वायत्त शासन विभाग की ओर से सोमवार को जारी निर्देशों के अनुसार 28 अगस्त को पर्युषण पर्व और 6 सितंबर शनिवार को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर पूरे प्रदेश में मांस-मछली और अंडे की दुकानें बंद रहेंगी। इसके साथ ही बूचड़खाने भी नहीं खुलेंगे। अब तक की परंपरा के अनुसार इन पर्वों पर केवल बूचड़खाने, मटन-चिकन और कच्चा मांस बेचने वाली दुकानों को ही बंद रखा जाता था, लेकिन इस बार पहली बार अंडे बेचने पर भी रोक लगाई गई है। धार्मिक संगठनों की ओर से लगातार उठाई जा रही मांग को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है। आदेश लागू होने के बाद अब नॉनवेज के साथ-साथ अंडे बेचने वाले ठेले और दुकानें भी बंद रहेंगे। राजधानी जयपुर में ...