मंदसौर, मई 22 -- मध्य प्रदेश की मंदसौर पुलिस ने 5 महीने पहले बंद बोरे में मिली 13 साल की नाबालिग लड़की की लाश की गुत्थी सुलझा दी है। घटना राजस्थान की है, जहां नाबालिग के साथ महीनों तक रेप की घटना को अंजाम दिया गया। जब लड़की बीमार ही गई तो आरोपी उसे लेकर तांत्रिक के पास गया, जहां तांत्रिक ने टोना-टुटका किया, लेकिन लड़की ठीक नहीं हुई तो उसकी हत्या करके लाश को मध्य प्रदेश (एमपी) की सीमा के पास फेंककर चले गए। पुलिस ने दो सगे भाइयों सहित उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है, जानिए कैसे? मंदसोर एसपी अभिषेक आनंद के मुताबिक लड़की इलाज के लिए उदयपुर के पीआईएमएस अस्पताल में भर्ती थी। वहीं पर आरोपी बद्रीलाल मजदूरी करता था। बद्रीलाल लड़की को अपने साथ लेकर राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के बरवास गांव चला गया, जहां उसने लड़की का महीनों बलात्कार किया और अपने पास ...