बाड़मेर, अक्टूबर 14 -- राजस्थान के बाड़मेर जिले में रविवार रात को एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, लड़की के परिवार का आरोप है कि उसे एक युवक लगातार परेशान और ब्लैकमेल कर रहा था, जिससे वह मानसिक रूप से तनाव में थी। परिवार ने पहले ही युवक के खिलाफ बलात्कार और ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज करवाई थी। घटना Barmer जिले के Sadar थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि मृतक लड़की के परिवार ने आरोप लगाया कि युवक ने लगातार लड़की को परेशान और ब्लैकमेल किया। ASP Jasaram Bose ने पुष्टि की कि परिवार ने बताया कि लड़की को युवक के उत्पीड़न और धमकियों से गहरा मानसिक कष्ट हो रहा था, जिसके कारण उसने यह कड़ा कदम उठाया। पुलिस ने कहा कि परिवार की शिकायत के आधार पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवा...