प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 6 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। साहित्यकार डॉ. दयाराम मौर्य रत्न और श्रीनाथ मौर्य सरस को राजस्थान के भीलवाड़ा में अलग-अलग पुरस्कार से नवाजा गया। राजस्थान से लौटने पर दोनों साहित्यकारों को स्थानीय साहित्यकार और गणमान्य लोगों ने माला पहनाकर बधाई दी। राजस्थान के भीलवाड़ा में संगम विश्वविद्यालय और साहित्यांचल पत्रिका की ओर से विश्वविद्यालय के केंद्रीय सभागार में आयोजित समारोह में बेल्हा के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. दयाराम मौर्य रत्न को भगवती प्रसाद देवपुरा स्मृति राष्ट्रीय साहित्य शिखर सम्मान-2025 से नवाजा गया। इसी मंच पर जिले के साहित्यकार श्रीनाथ मौर्य सरस को राष्ट्रीय साहित्य सृजन सम्मान -2025 से नवाजा गया। दोनों साहित्यकारों को संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा के कुलपति प्रो. करुणेश सक्सेना, राजस्थान साहित्य अकादमी के सचिव बसंत...