जयपुर, नवम्बर 1 -- राजस्थान में इस बार नवंबर की शुरुआत मौसम के उतार-चढ़ाव के साथ हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, इस महीने प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। वहीं, रात का तापमान सामान्य रहेगा जबकि दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। राज्य के दक्षिणी हिस्सों में बादलों का असर जारी है, वहीं पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में फिलहाल मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम केन्द्र जयपुर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, हिंद महासागर में इंडियन ओशन डायपॉल (IOD) कमजोर स्थिति में है जबकि प्रशांत महासागर में ला-नीना की स्थिति बनी हुई है। इन दोनों वैश्विक प्रणालियों का सीधा असर भारत के मानसून और सर्दी के पैटर्न पर पड़ता है। इस वजह से इस साल नवंबर महीने में राजस्थान समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है। केवल उत्तर भा...