जयपुर, दिसम्बर 20 -- राजस्थान के बारां जिले में शनिवार को उस वक्त तनाव फैल गया, जब नरेश मीणा पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में हालात बिगड़ गए और नाराज समर्थकों ने पथराव करते हुए एक पूर्व सरपंच की कार को आग के हवाले कर दिया। मामला इतना बढ़ गया कि नरेश मीणा अपने समर्थकों के साथ एसपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए। हालांकि पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद धरना स्थगित कर दिया गया। जानकारी के अनुसार नरेश मीणा आखेड़ी गांव में एक परिचित के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने गए थे। वहां से लौटते समय कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी को निशाना बनाया। हमलावरों ने गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और कथित तौर पर लाठी-डंडों से हमला करने की कोशिश की। अचानक हुए इस हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही नरेश मीणा के समर्थक बड़ी संख्या में ग्रा...