नई दिल्ली, जनवरी 3 -- नए साल के पहले ही दिनों में राजस्थान भीषण ठंड की चपेट में आ गया है। प्रदेश में इस सीजन पहली बार तापमान शून्य डिग्री तक पहुंचा है। हिल स्टेशन माउंट आबू में पारा जमाव बिंदु पर दर्ज किया गया, जबकि रेगिस्तानी इलाकों और शेखावाटी क्षेत्र में भी कड़ाके की सर्दी ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। शुक्रवार को राज्य के कई हिस्सों में कोल्ड-डे की स्थिति बनी रही। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 10 जिलों में घने कोहरे और तीव्र शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार सीकर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू, झुंझुनूं, अलवर सहित उत्तर-पूर्वी राजस्थान के जिलों में रात के तापमान में अचानक 9 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। सीकर में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस सीजन का सबसे कम है। शेखावाटी अंचल में गलनभरी स...