जयपुर, सितम्बर 1 -- राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने धर्मांतरण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के लोग धर्म बदलते हैं, उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए। मीणा ने यह बात विधानसभा परिसर में मीडिया से कही। उन्होंने दावा किया कि कैबिनेट बैठक में धर्मांतरण विरोधी बिल पर चर्चा के दौरान उन्होंने यह सुझाव रखा था। डॉ. किरोड़ी ने कहा, "SC-ST का व्यक्ति चाहे खुशी से धर्मांतरण करे या दबाव में, उसके आरक्षण का हक खत्म होना चाहिए। राजस्थान के आदिवासी इलाकों में धर्मांतरण होता है। यह नहीं हो सकता कि आप ST आरक्षण का भी फायदा उठाएं और विदेशी सहायता का भी लाभ लें।" इससे पहले बांसवाड़ा-डूंगरपुर से बीजेपी सांसद मन्नालाल रावत भी धर्मांतरण करने वाले आदिवासियों का आरक्षण खत्म करने की मांग ...