जयपुर, अक्टूबर 23 -- राजस्थान में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है। प्रदेश में फिलहाल साफ और सुहावना मौसम बना हुआ है, लेकिन दो दिन बाद यानी 25 अक्टूबर से एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने की संभावना जताई गई है। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, यह सिस्टम दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों को प्रभावित करेगा, जहां 25 से 28 अक्टूबर के बीच बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के अन्य अधिकांश हिस्सों में मौसम सामान्यत: साफ रहेगा। हालांकि, हवा के रुख और बादलों की स्थिति में बदलाव से रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों में सर्दी का असर धीरे-धीरे बढ़ने लगेगा, ख...