जयपुर, जुलाई 24 -- राजस्थान में एक बार फिर मानसून के सक्रिय होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 26 जुलाई से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है, जो 27 जुलाई को और तेज हो सकता है। वर्तमान में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मानसून शांत है, लेकिन दो दिन बाद इसका यू-टर्न होने की संभावना है। विभाग ने खासकर पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान के जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बीते पांच दिनों से प्रदेश में मानसून की रफ्तार धीमी बनी हुई है। अधिकांश जिलों में केवल हल्की बारिश ही देखने को मिली है। मौसम विभाग का कहना है कि 24 और 25 जुलाई को मानसून की गतिविधियां बहुत सीमित रहेंगी। लेकिन इसके बाद मानसून एक बार फिर तेज होगा और कई जिलों में भारी बारिश लेकर आएगा। मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जा...