बाड़मेर, अगस्त 17 -- राजस्थान के बाड़मेर जिले में दो दिन पहले अपने घर से लापता हुई 17 साल नाबालिग लड़की का शव रविवार को बालोतरा-सांचौर मेगा राजमार्ग के किनारे झाड़ियों में मिला। पुलिस ने बताया कि इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने करीब तीन घंटे तक सड़क जाम रखी। थानाधिकारी चांद सिंह ने बताया कि मृतका की पहचान सोरकी देवासी के रूप में हुई है, जिसका शव रविवार सुबह असाड़ा के पास बुरी तरह से सड़ी-गली हालत में मिला। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि 15 अगस्त की शाम को बालोतरा से सिणधरी जा रही एक कार ने लड़की को टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क से करीब 25 फुट नीचे झाड़ियों में जा गिरी। थानेदार ने बताया कि हालांकि, स्थानीय लोग कार दुर्घटना में घायल हुए लोगों को बचाने के लिए दौड़े, जिससे इस घटना का पता नहीं चल पाया। बाद में घायलों को ...