जयपुर, मार्च 4 -- राजस्थान में बीते दिनों कई इलाकों में हुई हल्की बारिश के बाद एकबार फिर मौसम में तपिश लौट आई है और मंगलवार सुबह तक साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के किसी भी इलाके में वर्षा दर्ज नहीं की गई, साथ ही राज्य का मौसम मुख्य तौर पर शुष्क ही रहा। इस दौरान राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 34.6 सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं निम्नतम न्यूनतम तापमान सांगरिया में 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा मौसम विभाग ने आने वाले सात दिनों में प्रदेश का मौसम मुख्य तौर पर शुष्क रहने की संभावना जताई है। हालांकि 9 मार्च से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद मौसम में परिवर्तन आ सकता है।अगले दो दिन तापमान में गिरावट होने की संभावना मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में आगामी एक सप्ताह में कोई पश्चिमी विक...