भरतपुर, फरवरी 15 -- राजस्थान में प्रेम प्रसंग से तंग आकर देवर ने भाभी के प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। उसने भाभी को भी 5 गोलियां मारीं। एक गोली शरीर को चीरती हुई आरपार हो गई। अस्पताल में भर्ती भाभी की हालत गंभीर है। घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। राजस्थान के डीग जिले में जुरहरा थाने के गांव बमनबाड़ी में देवर ने अपनी भाभी के प्रेमी की गोली मारकर हत्या कर दी। उसने अपनी भाभी को भी 5 गोलियां मारी। सूत्रों के अनुसार मृत युवक का नाम मंजीत (22) बताया गया है। वहीं, 5 गोलियां लगने से गंभीर रूप से घायल भाभी परमजीत कौर (21) को शुक्रवार देर रात भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामले को लेकर मृतक के भाई गुलाब सिंह (24) निवासी बामनबाड़ी ने शनिवार सुबह जुरहरा ...