जयपुर, सितम्बर 23 -- राजस्थान के शिक्षा विभाग ने सोमवार देर रात अचानक 4,527 प्रिंसिपल के तबादले की जंबो लिस्ट जारी की। यह लिस्ट कुल 508 पेजों की है और इसे माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट के ई-हस्ताक्षर के साथ मान्यता दी गई। राज्य के लगभग सभी जिलों में प्रिंसिपल का तबादला किया गया है और आदेश दिए गए हैं कि स्थानान्तरित प्रिंसिपल तुरंत नए स्कूलों में जॉइन करें। फिलहाल, जॉइनिंग की कोई तय तारीख घोषित नहीं की गई है। इस बार की जंबो लिस्ट में शिक्षा विभाग ने शहर और गांवों के संतुलन को ध्यान में रखते हुए तबादले किए हैं। अधिकांश प्रिंसिपल को उनकी पसंद के अनुसार स्थान देने का प्रयास किया गया है, वहीं बड़ी संख्या में शहरों में लंबे समय से पदस्थापित प्रिंसिपल को अब ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा गया है। पिछले वर्षों में जिन स्कूलों को सीनियर सैकंडरी मे...