नई दिल्ली, जुलाई 14 -- भरतपुर के चिकसाना थाना क्षेत्र के फुलवारा गांव में उधारी को लेकर हुए विवाद में एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना सोमवार शाम की है, जब पीड़ित अशोक (45) अपनी दुकान पर मौजूद था। आरोप है कि शराब के नशे में धुत पांच बदमाशों ने पहले मृतक के बेटे को धमकाया और फिर अशोक पर फायरिंग कर दी। हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जबकि दो की तलाश में छापेमारी की जा रही है। मना किया तो बरसाई गोलियां मृतक अशोक की फुलवारा गांव में परचून और ई-मित्र की दुकान है। अशोक का बड़ा बेटा ब्रजेश (21) रोज की तरह दुकान पर बैठा था। सोमवार को गांव के ही पीपला निवासी पांच युवक बाइक से दुकान पर आए और 1500 रुपए व उधारी में सामान की मांग की। ब्रजेश ने इंकार कर दिया। आरोपियों ने पहले उसे ...