जयपुर, दिसम्बर 1 -- राजस्थान में सर्दी ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। नवंबर के अंतिम दिनों में थोड़ी राहत के बाद प्रदेश में तापमान में अचानक आई गिरावट ने शीतलहर की दस्तक स्पष्ट कर दी है। रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान एक से तीन डिग्री तक लुढ़क गया। सीकर, अलवर, चूरू और श्रीगंगानगर जैसे उत्तरी जिलों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया, जिससे लोगों ने दिसंबर की शुरुआत ही कड़क ठंड के साथ महसूस की। प्रदेश में सबसे कम तापमान बीकानेर जिले के लूणकरणसर में दर्ज किया गया, जहां न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो दिनों-सोमवार और मंगलवार-में भी इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है। वहीं 3 दिसंबर से शेखावाटी क्षेत्र के कुछ जिलों में शीतलहर का दौर शुरू होने की चेतावनी दी गई ह...