जयपुर, अक्टूबर 20 -- जयपुर, अलवर, अजमेर, बीकानेर, सीकर और श्रीगंगानगर: राजस्थान में दिवाली की रौनक पूरे प्रदेश में देखने को मिली। जयपुर, अलवर और अन्य जिलों में घर, मंदिर और बाजार अलग-अलग थीम की लाइटिंग और फूलों की सजावट से जगमगा उठे। महिलाएं घरों और मंदिरों में विधि-विधान से दीये जलाकर माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा कर रही हैं। जयपुर के गोविंददेव मंदिर में ठाकुर जी को विशेष पोशाक पहनाई गई और उनका श्रृंगार भी किया गया। शहर के विभिन्न हिस्सों में लोग अपने घर, दुकान और ऑफिस सजाकर दीपावली की खुशियां मना रहे हैं। परिवार और दोस्तों के साथ लक्ष्मी पूजन करने के बाद लोग एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दे रहे हैं। बाजारों में दिवाली की सजावट और लाइटिंग का आकर्षण देखने के लिए लोग परिवार सहित बाजारों का रुख कर रहे हैं। रंग-बिरंगी लाइटिंग और आ...