जयपुर, मई 20 -- राजस्थान में गर्मी ने अपना भीषण रूप दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में आगामी तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजधानी जयपुर समेत बीकानेर, जोधपुर, भरतपुर, कोटा और जैसलमेर जैसे प्रमुख जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने के आसार हैं। खास बात यह है कि इस बार लू सिर्फ दिन में ही नहीं, बल्कि रात में भी अपना असर दिखा सकती है, जिससे आमजन को दोगुनी परेशानी झेलनी पड़ सकती है।रात में भी गर्म हवाओं का कहर राज्य के पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी इलाकों में लू का असर रात में भी महसूस किया जा रहा है। आमतौर पर तापमान सूर्यास्त के बाद गिर जाता है, लेकिन इस बार रात 10 बजे तक तापमान 37-38 डिग्री बना हुआ है। हवा की गति 18 से 25 किमी प्रति घंटे तक बनी हुई है, जिससे गर्म हवाएं लोगों को बेहाल कर रही ...