कुचामन, अक्टूबर 7 -- राजस्थान में डीडवाना-कुचामन जिले के कुचामन सिटी में मंगलवार सुबह उस वक्त दहशत फैल गई, जब एक बिजनेसमैन की जिम में एक्सरसाइज के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान रमेश रुलानिया (45) के रूप में हुई है, जो इलाके में बाइक शोरूम और होटल के मालिक थे। वारदात को जिस बेखौफ तरीके से अंजाम दिया गया, उसने एक बार फिर प्रदेश में गैंगस्टर एक्टिविटी और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामला कुचामन सिटी के स्टेशन रोड इलाके का है। मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे रमेश रुलानिया रोज की तरह जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक हेलमेट पहनकर अंदर आया और पास जाकर सीधे उनके सिर पर गोली मार दी। गोली लगते ही रमेश लहूलुहान होकर गिर पड़े। आरोपी बड़ी तेजी से जिम से बाहर निकला और मौके से फरार हो गया। आसपास के लोग जब...