जयपुर, मई 1 -- राजस्थान में मई की शुरुआत होते ही मौसम का मिजाज बिगड़ने को तैयार है। जहां एक ओर गर्मी से बेहाल जनता को राहत की उम्मीद जगी है, वहीं दूसरी ओर तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी ने चिंता भी बढ़ा दी है। आम लोगों से लेकर किसानों तक सभी को सतर्क रहने की सख्त जरूरत है क्योंकि मौसम विभाग ने आने वाले 2-3 दिनों के लिए खतरे का अलर्ट जारी कर दिया है। राज्य के कई जिलों में आज दोपहर बाद से मौसम ने करवट लेना शुरू हो जाएगा राजधानी जयपुर, अजमेर, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, भरतपुर, कोटा और भीलवाड़ा जैसे जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलों की संभावना जताई गई है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 50 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है। ऐसे में लोग अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें और बिना ज़रूरत घर से बाहर न निकलें।खुले में न रहें आ...