जयपुर, अप्रैल 9 -- Rajasthan Mausam: राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है। मौसम विभाग ने राजस्थान के लोगों को एक राहतभरी खबर दी है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले एक दो द‍िन में इससे कुछ राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने अपडेट जारी करते हुए बताया कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर राजस्थान में भी दिखेगा। ऐसे में तेज हवाओं के साथ बारिश भी देखने को मिलेगी। बारिश के कारण राजस्थान के तापमान में कमी देखने को मिलेगी। आइए जानते हैं पूरे राजस्थान के मौसम का हाल। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य में भीषण गर्मी का दौर आगामी 24 घंटे तक जारी रहने की संभावना है। हालांकि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 10 और 11 अप्रैल को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बादलों की गरज के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घं...