जयपुर, जुलाई 17 -- राजस्थान में सरकारी स्वास्थ्य योजना RGHS (Rajasthan Government Health Scheme) के तहत बड़ा दवा घोटाला सामने आया है। दवाइयों की बिक्री में भारी गड़बड़ी के आरोप में ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट ने प्रदेशभर की 63 मेडिकल दुकानों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। इनमें से 30 दुकानों के लाइसेंस आजीवन रद्द कर दिए गए हैं, जबकि 33 दुकानों के लाइसेंस अस्थाई रूप से सस्पेंड किए गए हैं। जांच में सामने आया कि कई दुकानदारों ने जितनी दवाइयों के बिल पेश किए, वास्तव में उन्होंने उतनी दवाइयां खरीदी ही नहीं थीं। लाखों के फर्जी बिल, बिना खरीदी बेच दी दवाएं! ड्रग कंट्रोलर अजय फाटक ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि RGHS योजना के तहत राज्यभर में फर्जी बिलिंग और दवा घोटाले की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। उन्होंने बताया कि कई दुकानदारों ने ल...