जयपुर, सितम्बर 18 -- राजस्थान में आने वाले दिनों में दवाइयों की किल्लत हो सकती है। केमिस्टों ने राजस्थान सरकारी स्वास्थ्य योजना (आरजीएचएस) में कथित बड़े पैमाने पर अनियमितताओं और लंबित बकाये के खिलाफ हड़ताल पर जाने की धमकी दी है। केमिस्ट एसोसिएशन ने दावा किया है कि लगभग 880 करोड़ रुपए का भुगतान लंबित है और योजना के पोर्टल से 3 लाख से ज्यादा बिल गायब हो गए हैं। राजस्थान केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक विजयवर्गीय ने कहा कि बार-बार अनुरोध के बावजूद राज्य सरकार ने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया है। स्थिति को देखते हुए केमिस्टों ने सरकार पर दबाव बनाने के लिए हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। उन्होंने आगे कहा कि केमिस्टों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सचिन गोयल और सचिव रवि गुप्ता ने घोषणा की कि इसके...