नई दिल्ली, जनवरी 1 -- राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार डंपर ने इको कार को टक्कर मार दी, जिससे 8 महीने के मासूम बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला और उसकी तीन साल की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा बीगोद थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-758 (भीलवाड़ा-कोटा रोड) पर दोपहर करीब 12 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार, इको कार में सवार एक ही परिवार मांडलगढ़ की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे डंपर ने एक बस को ओवरटेक करने की कोशिश की। ओवरटेक के दौरान डंपर असंतुलित हो गया और सामने से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए। हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्...