जयपुर, मई 26 -- राजस्थान में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती परीक्षा-2021 को लेकर चल रहे विवाद के बीच आज (सोमवार) का दिन बेहद अहम है। इस मामले में राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है, जहां राज्य सरकार की ओर से इस भर्ती परीक्षा को रद्द करने या बरकरार रखने पर विचार के लिए गठित मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक और उसके निर्णय की जानकारी कोर्ट को दी जाएगी। इस सुनवाई से तय होगा कि लाखों अभ्यर्थियों की मेहनत पर पानी फिरता है या उन्हें आगे की प्रक्रिया का रास्ता मिलता है। राज्य सरकार ने पिछली सुनवाई में कोर्ट से समय मांगा था ताकि मंत्रिमंडलीय समिति इस मामले पर पुनर्विचार कर सके। कोर्ट ने इस पर सहमति जताते हुए राज्य सरकार को निर्देश दिया था कि वह निर्णय लेकर अगली सुनवाई में उसे प्रस्तुत करे। इसके बाद 20 मई को मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें ...